लक्ष्य एवं दूरदर्शिता
लक्ष्य
जनजाति विकास विभाग की स्थापना इस लक्ष्य के तहत करी गई थी कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जनजाति परिवारों को व्यवसायिक जीवन पद्धति का आंकलन कर उनके लिए आर्थिक उन्नति हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा सके, उनके सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक स्तर में सुधार किया जा सके, उनके लिए रोजगार के अवसर सुलभ कराए जा सके तथा समाज की मुख्य सामाजिक, आर्थिक धारा में समाहित कर उन्हे गरीबी रेखा से ऊपर उठाया जाए।
दूरदर्शिता
प्रदेश में जनजाति श्रेणी के अंतर्गत आने वाले समस्त लोगों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम के माध्यम से एक बेहतर भविष्य बनाना जिससे वे समाज में अपनी पहचान बना सकें एवं इन योजनाओं तथा कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए विभाग के अंतर्गत एक सुगम तथा भ्रष्टाचार मुक्त कार्यप्रणाली की स्थापना करना।